सिटी पोस्ट लाइव : अब बहुत जल्द पटना के लोगों का एक बड़ा सपना पूरा होनेवाला है.पटना में तीन फाइव स्टार होटल खुलने जा रहे हैं.गांधी मैदान, इनकम टैक्स गोलंबर और आर ब्लॉक के पास एक-एक फाइव स्टार होटल वर्ष 2027 तक बनकर तैयार जायेगें.राज्य सरकार पीपीपी मोड पर 45 साल के लीज पर निजी निवेशकों को होटल देगी.निजी निवेशकों के जरिए फाइव स्टार होटल का निर्माण कराया जाएगा.
जून तक ग्लोबल टेंडर निकलेगा. पर्यटन विभाग के अनुसार तीनों के निर्माण पर करीब 900 करोड़ खर्च होने का अनुमान है.तीनों होटल में करीब 1075 कमरे होंगे.गांधी मैदान के पास बांकीपुर बस पड़ाव की जमीन पर बनने वाला फाइव स्टार होटल पटना का सबसे ऊंचा भवन होगा. यहां कम से कम 22 मंजिला भवन बनाने की योजना है. करीब 3.5 एकड़ जमीन पर बनने वाले होटल में 500 कमरे होंगे. इनमें 160-160 स्टैंडर्ड और डीलक्स रूम, 72 फैमिली डीलक्स रूम, पांच ब्राइडल सूइट, 10 एग्जीक्यूटिव सूइट, चार प्रेसिडेंशियल सूइट होंगे.
आर ब्लॉक स्थित सुल्तान पैलेस की जगह 12 मंजिला फाइव स्टार होटल बनेगा. करीब 4.8 एकड़ जमीन पर बनने वाले होटल में करीब 400 कमरे होंगे. 300 डबल बेडरूम, 40 सिंगल बेडरूम, 20 वीआईपी सूइट, चार प्रेसिडेंशियल सूइट, दो-दो कांफ्रेंस हाल , बैंक्वेट और रेस्तरां होगें.आयकर गोलंबर के पास स्थित होटल पाटलिपुत्र अशोक को तोड़कर 12 मंजिला फाइव स्टार होटल बनेगा. करीब डेढ़ एकड़ में बनने वाले होटल में 175 कमरे होंगे. इनमें 15-20 सिंगल बेडरूम, 140-160 डबल बेडरूम, 15 वीआईपी सूइट, एग्जीबिशन सह बिजनेस सेंटर, फाइन डाइन रेस्तरां, स्पा आदि होंगे.