कम्फेड तक पहुंचा कोरोना, संक्रमण के बाद सप्लाई चेन बाधित होने की आशंका

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना के संक्रमण की वजह से अब दूध का संकट पैदा होनेवाला है.अब सुधा दूध तक संक्रमण पहुँच जाने की खबर सामने आ रही है. खबर के अनुसार सुधा दूध का उत्पादन करने वाले कम्फेड तक कोरोना का संक्रमण फैल गया है. कमरेड मुख्यालय में कुछ कर्मियों के संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में मुख्यालय मुख्यालय को अगले 5 दिनों तक बंद रखने का फैसला किया गया है.

सुधा दूध का सप्लाई का काम बाधित न हो इसको लेकर तैयारी चल रही है.जानकारों के अनुसार दूध के जरिये संक्रमण फैलने की बात अबतक सामने नहीं आई है.लेकिन अगर दूध उत्पादन यूनिट में काम करनेवाले कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं तो संक्रमण का खतरा तो है ही.दूध के पैकेट संक्रमण के सबसे बड़े जरिया बन सकते हैं.बाज़ार से लाये जानेवाले दूध के पैकेट को सावधानी के साथ छूना होगा.

सूत्रों के अनुसार सुधा दूध के उत्पादन करनेवाले कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के वावजूद अभीतक कम्फेड ऑफिस को सैनिटाइज करने की कारवाई शुरू नहीं हुई है. न तो नगर निगम के कर्मचारी और नहीं कोई जिला प्रशासन की तरफ से कोई कारवाई की गई है.सवाल ये उठता है कि वगैर सेनेटाईजेशन के उत्पादित दूध का सेवन सेहत के लिए कितना सुरक्षित रहेगा?

Share This Article