सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना को लेकर चल रहे लॉक डाउन के बीच शुरू हुई हवाई सेवा को और ज्यादा नियमित बनाने की तैयारी हो चुकी है. आज से अब ज्यादा विमान उड़ेंगे. पटना एयरपोर्ट प्रबंधन में फ्लाइट का नया टाइम टेबल जारी कर दिया है. अब पटना से हैदराबाद के लिए आज में सीधी विमान सेवा शुरुआत की जा रही है. पटना से हैदराबाद के लिए हफ्ते में 3 दिन यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार डायरेक्ट फ्लाइट होगी. नई दिल्ली के लिए विस्तारा ने अपनी सेवा की शुरुआत की है. मुंबई के लिए इंडिगो और स्पाइसजेट की एक-एक फ्लाइट रोज उड़ान भरेगी.
अब पटना एअरपोर्ट से हर रोज 13 विमान उड़ान भरेगें. यह शेड्यूल 31 मई तक प्रभावी रहेगा. 31 मई को लॉकडाउन 4 खत्म होते ही नया शेड्यूल को लागू किया जाएगा और विमानों की संख्या अचानक बढ़ेगी. अमृतसर के लिए स्पाइसजेट की उड़ान पटना से अब हफ्ते में सातों दिन होगी हालांकि बेंगलुरु के लिए 25 मई से रोज उड़ान भरने वाली फ्लाइट अब मंगलवार को उड़ान नहीं भरेगी.