पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस लखनऊ से दिल्ली के लिये इस दिन होगी रवाना, जाने किराया

City Post Live - Desk

पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस लखनऊ से दिल्ली के लिये इस दिन होगी रवाना, जाने किराया

सिटी पोस्ट लाइव : लखनऊ-दिल्ली के बीच चलने वाली देश की पहली निजी तेजस ट्रेन के लिए किराए का ऐलान कर दिया गया है। टिकटों की बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो गई है। इसका संचालन पूरी तरह प्राइवेट कंपनी आईआरसीटीसी के हाथों में होगा। इस ट्रेन में दो एसी चेयर कार और एग्जिक्युटिव चेयर कार, दो तरह की बोगियां होगीं।

4 अक्टूबर को चलेगी तेजस
पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस लखनऊ से दिल्ली के बीच 4 अक्टूबर को चलेगी। ट्रेन लखनऊ और दिल्ली के बीच का रास्ता सवा 6 घंटे में पूरा कर लेगी। यह लखनऊ से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली पहुंच जाएगी। यह ट्रेन बीच में दो जगहों गाजियाबाद और कानपुर में रुकेगी। तेजस दोनों ओर से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के हर दिन चलेगी।

लखनऊ से दिल्ली का किराया
एसी चेयर कार- 1,125 रुपए (बेस फेयर 895 रुपए+ 45 रुपए GST + 185 रुपए कैटरिंग चार्ज)
एग्जिक्युटिव चेयर कार- 2,310 रुपए (बेस फेयर 1,966 रुपए+ 99 रुपए GST + 245 रुपए कैटरिंग चार्ज)

दिल्ली से लखनऊ
एसी चेयर कार- 1,280 रुपए (बेस फेयर 895 रुपए+ 45 रुपए GST + 340 रुपए कैटरिंग चार्ज)
एग्जिक्युटिव चेयर कार- 2,450 रुपए (बेस फेयर 1,966 रुपए+ 99 रुपए GST + 385 रुपए कैटरिंग चार्ज)

लखनऊ से कानपुर
एसी चेयर कार- 320 रुपए (बेस फेयर 285 रुपए+ 15 रुपए GST + 20 रुपए कैटरिंग चार्ज)
एग्जिक्युटिव चेयर कार- 630 रुपए (बेस फेयर 571 रुपए+ 29 रुपए GST + 30 रुपएकैटरिंग चार्ज)

लखनऊ से गाजियाबाद
एसी चेयर कार- 1,125 रुपए (बेस फेयर 895 रुपए+ 45 रुपए GST + 185 रुपए कैटरिंग चार्ज)
एग्जिक्युटिव चेयर कार- 2,310 रुपए (बेस फेयर 895 रुपए+ 99 रुपए GST + 245 रुपए कैटरिंग चार्ज)

दिल्ली से कानपुर
एसी चेयर कार- 1,155 रुपए (बेस फेयर 776 रुपए+ 39 रुपए GST + 34 रुपए कैटरिंग चार्ज)
एग्जिक्युटिव चेयर कार- 2,155 रुपए (बेस फेयर 1,685 रुपए+ 85 रुपए GST + 385 रुपए कैटरिंग चार्ज)

ट्रेन की खासियत
इसमें मेट्रो ट्रेन की तरह ऑटोमैटिक डोर लगे हैं, जो स्टेशन आने पर अपने आप खुल जाएंगे। सामने वाली सीट के पीछे विमानों की तरह स्क्रीन लगाई गई है, जिस पर अपनी पसंद का मनोरंजन चुन सकते हैं। इसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा और अत्याधुनिक फायर अलार्म भी लगे हैं। इस ट्रैन में बायो टॉयलेट के साथ कि सेंसर नल और हैंड ड्रायर की सुविधा है। जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली भी इसमें लगाई गई है।

Share This Article