रिलायंस जिओ गीगा फाइबर को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल दे रहा है 20 जीबी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव :रिलायंस जिओ गीगा फाइबर को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल दे रहा है 20 जीबी. रिलायंस जियो के जियो गीगा फाइबर के जवाब में बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए नया प्लान लॉन्च किया है. बीएसएनएल कंपनी का दावा है कि नया प्लान यूजर्स को मुनाफा देगा. कंपनी की तरफ से ट्विटर पर 491 रुपये वाले प्लान की घोषणा की गई. इस प्लान में यूजर को 30 दिन तक रोजाना 20 एमबीपीएस की स्पीड से 20 GB डाटा मिलेगा.

 

आपको बता दें कि जियो फाइबर की सेवा 15 अगस्त से शुरू होने वाली है. बीएसएनएल के नए प्लान में यूजर को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा दी जा रही है. बीएसएनएल के अधिकारी एनके मेहता ने कहा है कि बीएसएनएल की यह योजना उपभोक्ता को उच्च गुणवत्ता की सेवा उपलब्ध करवाएगी. बीएसएनएल का 491 रुपये वाला प्लान सभी कस्टमर सर्विस सेंटर, फ्रेंचाइजी और रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है. इसके अलावा कंपनी की तरफ से 777 और 1277 रुपये के नए एफटीटीएच प्लान भी लॉन्च किए गए हैं.  आपको बता दें कि 7 रुपये के प्लान में 50 एमबीपीएस की स्पीड वाला 500 GB डाटा उपभोक्ता को मुहैया करवाया जाएगा. वहीं 1277 रुपये वाले प्लान में 100 एमबीपीएस की स्पीड से 750 GB डाटा मिलेगा. इन दोनों ही प्लान में एक महीने की वेलिडिटी रहेगी.

यह भी पढ़ें – अक्षय कुमार की फिल्म”गोल्ड” का गाना हुआ रिलीज़,मोनी रॉय के साथ रोमांस करते आ रहे नजर

 

Share This Article