बिहार में आधारभूत ढांचे के विकास , पर्यटन को बढ़ावा देने में जापान की होगी अहम्अ भूमिका

City Post Live

बिहार में आधारभूत ढांचे के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने में जापान हरसंभव मदद करेगा.राजदूत ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव की जापान यात्रा का जिक्र करते हुए बिहार की विकास योजनाओं में जापान की सहभागिता का प्रस्ताव रखा.उन्होंने वैशाली और बोधगया में निवेश की विभिन्न संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला.

सिटी पोस्ट लाईव : बिहार में आधारभूत ढांचे के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना जापान बनाएगा. जापान बिहार में निवेश की संभावना पर गंभीरता से विचार कर रहा है. बिहार के विकास को गति देने के लिए सोमवार को होटल मौर्य में आयोजित बिहार-जापान मीट के मौके पर  जापान के राजदूत एच ई केंजी हीरामत्सू ने कहा कि बिहार में आधारभूत ढांचे के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने में जापान हरसंभव मदद करेगा.राजदूत ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव की जापान यात्रा का जिक्र करते हुए बिहार की विकास योजनाओं में जापान की सहभागिता का प्रस्ताव रखा.उन्होंने वैशाली और बोधगया में निवेश की विभिन्न संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और इंडो-जापान पार्लियामेंट्री कमेटी के चेयरमैन भूपेंद्र यादव ने सम्मेलन में  स्वदेश दर्शन के तहत बौद्ध सर्किट के विकास को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला.

फिक्की की ओर आयोजित जापान-बिहार मीट में भाग लेने के बाद जापान के राजदूत एच ई केंजी हीरामत्सू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे.उन्होंने  मुख्यमंत्री से विभिन्न विषयों पर चर्चा की .मुख्यमंत्री आवास से मिली सूचना के अनुसार बिहार के बोधगया, पटना और राजगीर को कनेक्ट करने के लिए सेमी हाईस्पीड रेलवे के निर्माण में जापानी विशेषज्ञों को आमंत्रित करने के संबंध में विमर्श किया गया. मुख्यमंत्री ने हीरामत्सू को भरोसा दिया कि राज्य सरकार इस मामले में हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी. बिहार में जापानी इंडस्ट्र्रियल टाउनशिप के गठन पर भी चर्चा हुई.मुख्यमंत्री ने जापानी राजदूत को मुख्यमंत्री आवास परिसर स्थित बोधिवृक्ष का दर्शन कराया. उन्होंने जापान के राजदूत केंजी हीरामत्सू को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया.

Share This Article