उपमुख्यमंत्री ने लोगों से की अपील, बैंकों में भीड़ न लगाएं, पेमेंट बैंक को घर बुलाएं
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या प्रदेश में लगातार बढती जा रही है. पिछले कुछ दिनों में ये आंकड़ा ढाई गुणा से भी ज्यादा बढ़ गया है. ऐसे में अब लोगों से और भी एहतियात बरतने को सरकार कह रही है. इस बीच बैंकों में भीड़ लगाने को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा कि बैंको में भीड़ लगाने से अच्छा है कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का इस्तेमाल करिए.
उन्होंने बताया कि ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक‘ के जरिए अपने गांव और दरवाजे पर ही कोरोना राहत पैकेज की राशि की निकासी करे. पोस्ट ऑफिस से देश भर के 250 से ज्यादा बैंकों के खाताधारक अपने दरवाजे पर भुगतान प्राप्त कर सकते हैं. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के राज्य में कार्यरत 6,728 पोस्टऑफिस और 10,050 पोस्टमैन का विशाल नेटवर्क है. इस बैंक को आप अपने दरवाजे पर बुलाकर खाताधारक आधार दिखा कर या बायोमैट्रिक मशीन जिसे माइक्रो एटीएम भी कहा जाता है. इसमें अपना अंगूठा लगा कर भुगतान ठीक उसी तरह से प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि जन वितरण प्रणाली की दुकानों से वे राशन लेते हैं.
Comments are closed.