सिटी पोस्ट लाईव: भारत की सबसे पसंदीदा शॉपिंग वेबसाइट ऐमज़ॉन भारत में अपनी 5वीं वर्षगांठ मना रही है. इस खास मौके पर ऐमज़ॉन ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है. कंपनी कम से कम 1000 रुपये की खरीद पर 250 रुपये का कैशबैक दे रही है. ऐमज़ॉन के सीईओ जेफ बेजॉस ने एक लेटर लिखकर वेबसाइट पर शेयर किया. इसमें उन्होंने लोगों का धन्यवाद दिया और कैशबैक स्कीम के ऑफर की जानकारी दी.
कैशबैक के लिए ग्राहकों को पहले ऐमजॉन की साइट से 1000 रुपये का सामान खरीदना होगा और ऐमज़ॉन पे के ज़रिए पेमेंट करनी होगी. इस स्कीम का फायदा क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग और ईएमआई ऐंड यूपीआई के ज़रिए पेमेंट करने पर भी मिलेगा. ऑर्डर की शिपमेंट हो जाने के बाद, 3 दिन के अंदर 250 रुपये का कैशबैक ग्राहक के ऐमज़ॉन पे अकाउंट में आ जाएगा. ऑफर सिर्फ डिजिटल पेमेंट मोड पर ही है. ऑनलाइन खरीददारी के लिए जब आप ऑनलाइन पेमेंट करेंगे, तो आपको इस स्कीम का फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें – सैमसंग ने लांच किया नया स्मार्टफोन गैलेक्सी A9 स्टार, जाने कीमत