सिटी पोस्ट लाइव : 9 से 12 अगस्त तक चलने वाले अमेज़न फ्रीडम सेल में कंपनी स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर 40 से 50 प्रतिशत तक की छुट दे रही है. इसके साथ ही कई उत्पादों पर 80 फीसदी तक का डिस्काउंट है. फ्रीडम सेल में वनप्लस 6 पर एक्सचेंज पर 2 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई भी आपको इसके साथ मिल रही है. इसी तरह ऑनर 7X, 10 और E भी इसकी असल कीमत से आधे दाम पर यहां मिल रहे.
इसके साथ ही फैशन कैटेगरी में भी 80 फीसदी तक डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें आपको 500 से ज्यादा ब्रांड्स पर छूट मिल रही है. इसमें सोनम कपूर की तरफ से लॉन्च Rheson ब्रांड भी शामिल है. अगर आप घर के लिए खरीदारी करने की सोच रहे हैं, तो इस फ्रीडम सेल में कई ऑफर आपके लिए हैं. इसमें होम एंड डेकोर से जुड़े सामानों पर 70 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. इसमें वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर्स, फर्नीचर, किचन एप्लायंसेज समेत अन्य कई सामान शामिल हैं.
अमेजन इंडिया फ्रीडम सेल 9 अगस्त यानी आज रात 12 बजे से शुरू होने जा रही है. यह 12 अगस्त रात 11:59 बजे तक चलेगी. इस दौरान कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्टफोन्स, फैशन और टीवी पर 20,000 से ज्यादा डील्स दी जाएंगी. वहीँ एसबीआई कार्ड से पेमेंट करने वालों को 10 फीसदी ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है. इसके लिए आपको सिर्फ एसबीआई डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना है. हालांकि इसके लिए आपके ऑर्डर की न्यूनतम वैल्यू 3 हजार रुपये होनी चाहिए. इसके अलावा कई उत्पादों पर फ्रीडम सेल में कैशबैक भी दिया जा रहा है. लगभग सभी कैटेगरीज में डिस्काउंट दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें – 15 अगस्त से लागू हो जायेगा रेलवे का नया टाइम टेबल, इन ट्रेनों का बदलेगा समय