सिटीपोस्टलाईव: Amazon और Flipkart जल्द ही मेगा सेल शुरु करने जा रहा है| ख़बरों के मुताबिक फ्लिपकार्ड ने तो इस सेल का नाम तक सोच लिया है. फ्लिपकार्ट ने इस मेगा सेल को नाम दिया हैं ‘बिग शॉपिंग डेट’ बता दें कि फ्लिपकार्ड की ये सेल 13 से 16 मई तक चलेगी| यह मेगा सेल इसी महीने के मध्य में शुरु होगी| इंडस्ट्री एग्जिक्युटिव्स ने आगामी सेल को ऐनुअल फेस्टिव इवेंट का छोटा वर्जन बताया है| वहीं इस मेगा सेल में कस्टमर्स को 70-80 फीसदी तक डिस्काउंट मिल सकता है| इसके साथ ही स्मार्टफोन्स और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर अतिरिक्त 10-20 फीसदी की छूट मिल सकती है|भारत में ऑनलाइन सेल्स का 60 फीसदी हिस्सा इसी कैटिगरी का है| वहीं इस सेल में फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन ग्राहकों को कैशबैक और नो कॉस्ट ईएमआई जैसे विकल्प से ग्राहकों को और अधिक लाभ मिल सकता है|
इंडस्ट्री के दो सीनियर एग्जिक्युवटिव के मुताबिक अमेरिकी कंपनी ऐमजॉन भी करीब इसी दौरान ऑफर्स की बरसात करेगी| वहीं फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने सेल के लिए तारीख की पुष्टि की है| ऐमजॉन इंडिया के वाइस प्रेजिडेंट (कैटिगरी मैनेजमेंट) मनीष तिवारी के मुताबिक कंपनी इस बार गर्मी में बड़े सेल इवेंट की बजाय कई छोटे लेकिन एक्साइटिंग सेल की सीरीज तैयार की है|इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि दोनों कंपनियां दिवापी के मौके पर होने वाली सेल के लिए जितना सामान खरीदती हैं उसका 70-80 फीसदी हिस्सा बिक्री के लिए रखेंगी| बताया जा रहा है कि इस सेल में रेफ़्रिजरेटर, एयर कंडीशनर्स जैसे गर्मियों के प्रॉडक्ट्स पर फोकस किया जाएगा| वहीं टेलिविजन, स्मार्टफोन्स और दूसरी कैटिगरीज पर भी भारी छूट होगी| इसके अलावा बैंकों के भी ऑफर्स होंगे|