गया : टिकारी के पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ने किया विशाल मेगामार्ट का उद्घाटन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : गया शहर के आशा सिंह मोड़ के समीप गया का पहला व बिहार का 14वां व भारत का 442 वां ब्रांच विशाल मेगा मार्ट का भव्य उद्घाटन टिकारी के पूर्व विधायक अभय कुशवाहा रिबन काटकर विधवत उद्घाटन किया. साथ ही टिकारी विधायक अभय कुशवाहा ने उद्घाटन के मौके पर मॉल से अपने और अपने स्टाफ के लिए शू की शॉपिंग किया. इस मौके पर गया शहर के समाजसेवी हरेंद्र कुमार सिंह, श्री विष्णु बिल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि कुमार चौरसिया मौजूद थे।

इस संदर्भ में टिकारी के पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ने बताया कि गया शहर में विशाल मेगा मार्ट आज उद्घाटन किया, गया शहर में काफी अच्छी शॉपिंग मॉल खुला है यहां ब्रांड का कम कीमतों में सभी एक ही छत के नीचे आप पूरे परिवार के साथ शॉपिंग कर सकते हैं ।विकास पुरुष हमारेआदरणीय श्री नीतीश कुमार जी का सपना है कि बिहार में सभी लोग ग्रोथ करें इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

इसके साथ ही बिहार में तरक्की कर रहा है चाहे सभी वर्ग के लोग हो. परिवार के लिए बहुत अच्छा शॉपिंग मॉल गया में खुला है। ब्रांच के मैनेजर अमित कुमार सिंह ने बताया कि गया का पहला व बिहार का 14 वां भारत का 442 वां विशाल मेगा मार्ट ब्रांच है जो काफी पुरानी ब्रांच है इस ब्रांच में सभी तरह के ग्राहकों के लिए कम कीमतों में एक छत के नीचे पूरी व्यवस्था है।

गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article