सोना खरीदने का सोच रहे ? आज ही करे खरीदारी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव, सोना बाजार में अक्षय तृतीया से पहले ही तेजी दिखाई दे रही है| दिल्ली में सोना 625 रुपए महंगा होकर 32100 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है| डिमांड बढ़ने से अक्षय तृतीया तक सोना 900 रुपए और बढ़ सकता है| जानकार तो यहां तक कह रहे हैं कि सोना 33000 रुपए के भाव तक पहुंच सकता है| डिमांड बढ़ने से पिछले हफ्ते सोने का भाव सिर्फ 5 दिन में 625 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़कर 32100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है| ऐसे में अगर आप भी सोना खरीदने चाहते हैं तो आज और कल का समय बहुत अच्छा है| इससे आपको अभी की कीमत पर सोना मिल सकता है|18 अप्रैल को अक्षय तृतीया है. अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है| ज्वैलरी मार्केट के जानकारों का कहना है कि इस साल अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना है तो खरीददारों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी| इस साल अक्षय तृतीया पर सोना मौजूदा भाव से 800 से 900 रुपए तक महंगा हो सकता है| अगर अक्षय तृतीया तक इंतजार किया तो प्रति 10 ग्राम 900 रुपए तक ज्यादा कीमत देनी पड़ सकती है| एक्सपर्ट्स का मानना है कि अक्षय तृतीय के अलावा शादियों के सीजन की वजह से भी सोने की खरीदारी और डिमांड ज्यादा रहेगी| अगर लोगों को सोना लेना है तो अक्षय तृतीय से पहले दो दिन अच्छे हैं|

Share This Article