क्रिकेट की सट्टेबाजी में युवक की गोली मारकर हत्या.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार की राजधानी पटना के युवाओं को क्रिकेट मैच में सट्टेबाजी लगाने की लत पड़ रही है.खबर आ रही है कि क्रिकेट मैच में सट्टेबाजी लगाने को लेकर दोस्तों ने ही एक युवक की हत्या कर दी है. युवक का शव एक कमरे में बंद मिला अहि और मौके से उसका का मोबाइल जब्त किया गया है.पुलिस के अनुसार ये हत्या की वारदात रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के शेखपुरा मोहल्ले में मंगलवार की देर शाम को हुई है. एप के माध्यम से क्रिकेट मैच में सट्टेबाजी को लेकर 22 साल के सन्नी कुमार की हत्या कर दी गई है.

सूचना पर पहुंची पुलिस को परिनजों का विरोध का सामना करना पड़ा. सन्नी के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाबुझा कर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.आइजी सेंट्रल रेंज राकेश राठी के अनुसार युवक की हत्या को लेकर जांच जारी है. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है, उनकी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी. बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर सन्नी को एक कॉल आया था, जिसके बाद वह फौरन चला गया. देर शाम तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. सन्नी के घर से 15-20 मकान आगे ही युवक की बाइक खड़ी दिखी.

मृतक के पिता नवल राय द्वारा पुलिस को अपने बयान में कई जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई है. नवल ने बताया कि सोमवार की रात परिवार के साथ खाना खा रहे थे, तभी उनके बेटे को एक कॉल आया.इसके बाद वह बिना कुछ कहे बुलेट बाइक से निकल गया. सन्नी ने अगली सुबह घर आकर मिलने की बात कही थी मगर वह नहीं आया. इसके बाद घरवालों ने खोजबीन शुरू की.पुलिस ने मौके से सन्नी का मोबाइल जब्त किया, जिससे कई खुलासे हुए.

सन्नी जमीन की खरीद-बिक्री का भी कारोबार करता था. उसके पिता नवल ने बताया कि बेटा ही पूरे परिवार का ख्याल रखता था. पुलिस ने मोबाइल में एक एप देखा. उसे खोलने और पड़ताल करने के बाद मालूम हुआ कि सन्नी आइपीएल की सट्टेबाजी में लिप्त था. संभव है कि रुपयों की लेनदेन में उसकी हत्या हुई थी.पुलिस जल्द मामले का राजफाश करेगी. पुलिस ने अब तक तीन संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है. सभी सन्नी के परिचित बताए जा रहे हैं. कॉल रिकार्ड में लगातार बातचीत के प्रमाण मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस को यकीन है कि बुधवार तक हत्या के पीछे की वजह का पता चल जाएगा.

Share This Article