सिटी पोस्ट लाइव : गिरफ्तारी से बचने के लिए युवक ने रची खुद की अपहरण की साजिश. अक्सर हम फिल्मों में देखते हैं कि हीरो या हीरोइन थोड़े पैसे या आपस में मस्ती करने के लिए खुद को ही अगवा कर लेते हैं. लेकिन ऐसी घटनाओं से अभिभावक कितने परेशान हो जाते हैं, इसका उन्हें जरा भी अंदाज़ा नहीं होता है और यह कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि हमारे देश के युवा फिल्मो से बहुत ही ज्यादा प्रभावित होते हैं. अपने पसंदीदा एक्टर के स्टाइल को फॉलो करना आज कल एक ट्रेंड हो गया है. ऐसा ही कुछ हुआ है बिहार के मुंगेर में जहाँ गिरफ़्तारी से बचने के लिए एक युवक ने खुद की ही अपहरण की साजिश रच डाली.
दरअसल मुंगेर के रोहित कुमार ने अपने ऊपर चल रहे एक केस से छुटकारा पाने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रची. लेकिन इस नाटक के कुछ देर बाद ही मुंगेर की ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस ने रोहित कुमार को छापेमारी कर बड़ी आशिक पुर स्थित साईं बाबा मंदिर के सामने से बरामद कर लिया है. ख़बरों के मुताबिक़ रोहित की भाभी दीपा देवी और भाई रिंटू कुमार ने उस पर रामनगर थाना में एक केस दर्ज करवाया दिया था जिसके बाद पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. रोहित जब कई महीनो बाद जेल से बहार आया तो उसने दीपा देवी पर केस वापस लेने का बहुत दवाब बनाया लेकिन दीपा ने केस वापस नहीं लिया. रोहित ने दीपा देवी से बदला लेने और अभियुक्तगण को फंसाने के लिए खुद के ही अपहरण का नाटक किया। फिलहाल पुलिस रोहित कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.