सिटी पोस्ट लाईव : बिहार के नालंदा में एक घर में उस समय खुशियों का माहौल मातम में बदल गया जब शादी के लिए खरीदारी करने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना नालंदा जिले के करायपरसुराय का है जहां 22 वर्षीय युवक की शव मिलने से अचानक सनसनी फ़ैल गयी. ख़बरों के मुताबिक़ युवक शादी की खरीदारी करने तेल्हाड़ा बाजार गया था जहाँ अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
मृतक की पहचान घोसी थाना क्षेत्र के चुनुकपुर गांव निवासी विजय यादव के पुत्र पवन कुमार के रूप में की गई है. सिटीपोस्टलाइव से बात करते हुए मृतक के घरवालों ने बताया कि पवन कुमार के रूप में की गई है. पवन कुमार की चचेरी बहन की शादी थी जिसके लिए वो तेल्हाड़ा बाजार सामान की खरीदारी करने के लिए गया था. रात के आठ बजे उसने फोन किया किया था की वह घर लौट रहा है और उसके बाद से उसका फोन बंद हो गया, जिसके बाद लोगों ने युवक को खोजना शुरू कर दिया. घटना की सुचना मिलते ही पुलिस ने जांच शरू की जिसके बाद युवक के शव मिलने से घर में कोहराम मच गया. हालांकि अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.