राजधानी पटना में युवक की हत्या, मुहल्ले में मच गयी सनसनी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। राजधानी पटना में युवक की हत्या कर दी गयी है। हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी है।पटना सिटी के अजीमाबाद इलाके के बहादुरपुर में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृत युवक का नाम अंशु साहनी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।

अंशु साहनी अपने परिवार के साथ न्यू अजीमाबाद कॉलोनी में रहता था। कुछ दूर पर ही संदलपुर इलाके में इसकी प्रेमिका का घर है। अब तक जो बात सामने आई है, उसके मुताबिक शनिवार की देर रात प्रेमिका ने अंशु को कॉल कर अपने घर मिलने के लिए बुलाया था। अंशु अपने घर से तुरंत निकल गया। उस वक्त रात के करीब एक बजे रहे थे। अंसु वापस अपने घर नहीं लौटा। सुबह होने पर उसकी लाश मिली तो परिवार के साथ-साथ इलाके के लोग गुस्से में आ गए।

इलाके के लोगों की भीड़ सीधे लड़की के घर के बाहर पहुंच गई। फिर गुस्साए लोगों ने लड़की के घर पर पथराव शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही बहादुरपुर सहित आसपास के दूसरे थानों की पुलिस को बुला लिया गया। पटना के सिटी एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार और पटना सिटी के SDPO भी मौके पर पहुंच गए। बिगड़ते हालात पर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। पुलिस की जांच पता चला कि अंशु पहले भी दो बार अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर जा चुका था। उस दरम्यान लड़की के परिवार वालों ने उसे रंगे हाथ पकड़ा भी था। उस वक्त उसे हिदायत देकर छोड़ दिया गया था, लेकिन इस बार शक है कि प्रेमिका के परिवार ने अंशु की हत्या कर दी।

युवक के परिवार ने भी इसी प्वाइंट पर अपनी आशंका जाहिर की है। इसके बाद ही पुलिस ने प्रेमिका और उसके भाई को अपने हिरासत में ले लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। जांच और पूछताछ के बाद ही असलियत सामने आएगी। सिटी एसपी ईस्ट के अनुसार कुछ जगहों के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिन्हें खंगाला जा रहा है।

Share This Article