युवक ने फ्लैट के चौथे तल्ले से लगाई छलांग, मौत
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रूगड़ीगड़ा स्थित फ्लैट के चौथे तल्ले से एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार देर रात की है। यह फ्लैट नगर निगम की ओर से गरीबों के लिए बनाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की शिनाख्त रवि गोप (26) के रूप में की गयी है और वह उसी अपार्टमेंट में रहता था। रवि मजदूरी का काम करता था।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन, इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गयी। मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि रवि नशा में धुत रहता था। इससे पहले भी रवि पूर्व दो बार आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका है। थाना प्रभारी ममता कुमारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।