समस्‍तीपुर में जहरीली शराब पीने से युवक की मौत, अब तक कुल 8 की गई जान

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में जहरीली शराबकांड का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दिनों गोपालगंज, बेतिया, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर की घटना के बाद हाहाकार मच गया था. वहीं एकबार फिर समस्तीपुर के सरायरंजन थाना क्षेत्र के नरघोघी खैरवन टोला में शुक्रवार को और एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. वहीं उसके एक साथी को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के नरघोघी खैरवन टोला निवासी गांगो दास के पुत्र चंदन कुमार (18 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है.

आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है.  मृतक चंदन कुमार के पिता गांगो दास का कहना है कि यह शराब पीने का ही मामला है. 10 नवंबर को दोस्तों के साथ शराब पीने की बात सामने आ रही है. चंदन ने दस नवंबर की शाम अपने दोस्त पंकज व गंगा राम के साथ शराब पी थी. उसी के बाद हालत बिगड़ी और शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. इससे पूर्व पटोरी थाना क्षेत्र की रुपौली पंचायत में दिवाली से एक दिन पहले जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई थी.

मृतकों में बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह, आर्मी के जवान मोहन कुमार, किसान श्यामनंदन चौधरी और मजदूर वीरचंद्र राय शामिल थे. वहीं तारापुर धमौन में भी दो लोगों की जहरीली शराब के सेवन से मौत हो गई थी. मृतकों में रंजीत कुमार सिंह और धनंजय कुमार शामिल थे. इनके अलावा पटोरी थाना क्षेते के सिंघिया चौर में घूमने गए पांच नाबालिग दोस्तों ने जहरीली शराब पी थी. इसमें मोहन राय के 15 वर्षीय पुत्र की इलाज के क्रम में पटना में मौत हो गई थी.

Share This Article