जहरीला पदार्थ खाकर युवक ने की आत्महत्या
जहरीला पदार्थ खाकर युवक ने की आत्महत्या
खूंटी: झारखंड के खूंटी जिले के मुरहू थाना के हस्सा बगीचा टोली निवासी दुर्गा मुंडा (21 वर्ष) ने शनिवार को हिरण पार्क के पास कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार जहरीला पदार्थ खाने के बाद दुर्गा मुंडा ने घरवालों को सूचना भी दी। लेकिन जबतक घर वाले पहुंचते, तबतक उसकी मौत चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि दुर्गा मुंडा ने दो शादियां की थी, जिस कारण आए दिन उसके घर में झगड़ा होता था।