सहरसा में युवक ने किया आत्महत्या, पुलिस कर रही है मामले की जांच

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के सहरसा जिले में एक किराना दुकानकर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना सदर थाना क्षेत्र के एमएलटी कॉलेज के समीप की है. मृतक की पहचान दिलखुश कुमार के रूप में हुई है और वह सौरबाजार का रहने वाला था.

खबर की माने तो दिलखुश कुमार किराने की दुकान में लगभग एक साल से काम कर रहा था. हर रोज की तरह आज भी वह दुकान पर गया. दुकान खोलने के बाद वह ऊपर के गोदाम से कुछ निकालने गया, जिसके बाद वह निचे आया ही नहीं.

काफी देर होने के बाद जब लोग उसे तलाशना शुरू किये तो देखा कि दिलखुश का शव फंदे से लटका हुआ है. इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल पुलिस इस मामले के हर एक पहलुओं पर जांच करने में जुट गयी है.

Share This Article