मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की जमकर पिटाई, अर्धनग्न और सिर मुंडवा कर घुमाया

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : नवादा जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, सिरदला थाना क्षेत्र के लौंद बाजार के कुशवाहा मोहले में शुक्रवार को सुबह के 10 बजे मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने एक युवक को पकड़कर पीटा। इसके बाद सर मुंडन कर और चुना कालिख लगा कर, अर्धनग्न कर पूरे बाजार व मोहल्ले में घुमाया। जिसके बाद पिटाई, सर मुंडन का वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

जानकारी के अनुसार लौंद के कुशवाहा मोहल्ले के युवक अर्जुन महतो के पुत्र 35 वर्षीय सुकला कुमार एक मोबाइल की चोरी कर लिया था. जिसे बाजार में मोबाइल लगे पासवर्ड लॉक को तुड़वा रहा था. जिसकी जानकारी मोबाइल चोरी हुए व्यक्ति को पता चल गई। मोहल्ले के ही दो व्यक्तियों का पिछले दो दिन पहले मोबाइल चोरी हुआ था । जानकारी के बाद आनन्दी महतो व बच्चू महतो को भी पता चला कि मोबाइल भी इसी ने चुराय ।

जिसके बाद दबंग टाइप के लोगों ने चोर को पहले बाजार से कुशवाहा महल्ला ले आये और पिटाई के बाद दबंगों ने पहले बाजार में हाथ व पैर को बांधकर सर मुंडन किया. इसके बाद सर पर व चेहरे पर कालिख पोत कर भरे बाजार में अर्धनग्न कर घुमाया. जिसका लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया । थाना अध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है. पीड़ित को सिरदला थाने में बुलाया गया है और पूछताछ की गई.

सिरदला से नरेश भारती की रिपोर्ट

Share This Article