सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में हत्या दर हत्या के प्रतिशोध में एक हत्या के आरोपी युवक की बहुभोज में बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बलिया थाना क्षेत्र के मुसेचक गांव की है। बताया जाता है कि मुसेचक गांव निवासी दिलीप यादव को गांव के ही एक शादी समारोह के बाद आयोजित बहुभुज में साजिश कर बुलाया गया। आरोप है कि बहु भोज में खाना खाने के बाद जैसे ही दिलीप यादव निकलने लगा तभी 4- 5 की संख्या में बदमाश पहुंच गए और उसे पकड़ कर गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि दिलीप यादव की पिता की हत्या कुछ वर्ष पहले की गई थी। उसके बाद 2020 में रॉबिन यादव की हत्या कर दी गई थी, जिसमें दिलीप यादव को भी आरोपी बनाया गया था। अब दिलीप यादव की साजिश कर भोज में बुलाया गया और रॉबिन यादव के परिजनों और रिश्तेदारों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है । घटना की सूचना पर बलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची छानबीन की और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट