सिटी पोस्ट लाइव : भागलपुर में जारी आचार संहिता के बीच दुस्साहसी अपराधियों का हौंसला सातवें आसमान पर पहुंच चुका है| इसी कड़ी में सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कासिमपुर में एनएन स्कूल के समीप अपराधियों ने दिनदहाड़े नवादा निवासी उचित मंडल के पुत्र अनिल मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी है,मृतक अनिल मंडल एफसीआई गोदाम सुलतानगंज में विगत 15 वर्षो से मुंशी का काम करता था वहीं इस दौरान इस घटना को अंजाम देने के पश्चात भाग रहे एक अपराधी कारु साह अब्जूगंज निवासी को स्थानीय लोगों ने हथियार के साथ दबोच लिया| फिर क्या था, हत्या की घटना से आक्रोशित लोगों ने उक्त अपराधी को बिजली के खंम्बे मे बांध कर उसकी जमकर धुनाई कर दी।
वहीं दूसरी ओर पूरे मामले की भनक लगते ही सुलतानगंज थाना की पुलिस ने मौका – ए – वारदात पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद अपराधी को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर उसे गिरफ्तार कर लिया है| इसके साथ ही पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल मायागंज में भेज दिया और तफ्दीश में जुट गयी है जबकि इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस की सुस्त कार्यशैली से भी लोग काफी आक्रोशित हैं| ग्रामीणों की मानें तो अपराधियों को स्थानीय थाना के पुलिस का सह प्राप्त है,आज भी घटना के बाद पुलिस को पहुंचने में घंटों लग गये हैं।
भागलपुर से अरविन्द कुमार की रिपोर्ट