सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर शव को एनएच किनारे फेंक दिया गया। दरअसल नगर थाना पुलिस ने आज जेल गेट के निकट एनएच 31 किनारे से एक 38 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। शुरुआती जांच में युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि शव की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन युवक के जेब से मिले पैन कार्ड और आई कार्ड में युवक का नाम बमबम कुमार सिंह गांव नयाजोर बिशनपुर थाना बेगूसराय अंकित है।
फिलहाल पुलिस पैन कार्ड पर मिले पता पर युवक की पहचान कराने की कोशिश कर रही है फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में रखा है। पुलिस युवक की पहचान कराने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार युवक कौन है उसकी इतनी बेरहमी से हत्या किसने और क्यों की है। बता दें बेगूसराय में कल भी पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया था. जिसका आरोप मजदूर के मालिक पर ही लगा था. जाहिर है अपराधियों के मन से कानून का भय निकल गया है, जिसका नतीजा इस तरह की घटनाओं को अंजाम देना है.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट