मुंगेर : चोरी के आरोप में युवक को बिजली के खम्भे में बांधकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुंगेर  में चोरी का आरोप लगाकर एक युवक की बिजली के खंभे से बांध कर बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. घटना तारापुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव की है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद तारापुर पुलिस हरकत में आई है.  इब्राहिमपुर मोहल्ला के इनाम उर्फ पिंटू ने अकारण अपने ऊपर हुए जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई है। उसने यासीन, फिरोज पर आरोप लगाया है कि वो गाली देते हुए पिस्तौल लेकर उनके आंगन में घुस गया और मारपीट करने लगा।

इतना ही नहीं घर से घसीटते हुए बाहर इमामबाड़ा के पास लाया और वहां भी मारना शुरू कर दिया।  इमामबाड़ा पर हसन, सज्जाद, सद्दाम, सलमान सभी पीटते हुए फिरोज लकड़ी गोदाम के पास लाया और बिजली के खंभे से बांधकर मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस प्रशासन को सूचना देने के बाद उसकी जान बची। जानबूझकर जान से मारने की नियत से घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

इस पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि मोहम्मद इनामुल नाम के युवक के साथ चोरी का आरोप लगाकर मारपीट का मामला सामने आया है. इसे लेकर पीड़ित के द्वारा तारापुर थाना में आवेदन दिया गया है जिस पर कांड संख्या 5/ 2022 दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा कि संबंधित सभी अभियुक्तों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस तरह के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. सभी दोषी दंडित किए जाएंगे

Share This Article