दिन के उजाले में युवक को मारी गोली, घायल सदर अस्पताल में भर्ती

City Post Live - Desk

 

सिटी पोस्ट लाइव : सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत के सरोवरपुर टोला में एक युवक को घर से बुलाकर,उसके दरवाजे पर ही अपराधियों ने गोली मार दी और हथियार हवा में लहराते हुए चलते बने ।गोली युवक की हथेली पर लगी है जिससे उनकी जान खतरे से बाहर है। मिली जानकारी के अनुसार कुंदन यादव पिता भूपेंद्र यादव जो अपने घर में खाना खा रहे थे,उसी दौरान मंजेश यादव (दुम्मा निवासी) दो अज्ञात लोगों के साथ हथियार से लैश होकर उसके घर के समीप पहुँचा और सड़क किनारे से आवाज लागकर कुंदन को घर से बाहर बुला कर उसके ऊपर गोली चला दी ।गोली कुंदन के हथेली पर लगी और वह वापिस घर भाग गया ।इस दौरान नामित अपराधी वहां से फरार हो गए।जख्मी को ईलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। बिहरा पुलिस जख्मी के बयान पर कांड अंकित कर नामित अपराधियों के खिलाफ छापामारी कर रही है ।पुलिस के मुताबिक यह मामला आपसी रंजिश का लगता है ।वैसे तफ्तीश के बाद ही सच का पता चल सकेगा। कुंदन यादव के पिता ने बताया कि मेरे पुत्र से लेनदेन का मामला था जिसको लेकर 10 रोज पहले भी मेरे पुत्र का गाड़ी छीन लिया था।

सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट

Share This Article