सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. गया व्यवहार न्यायालय कैंपस के बाहर बिसार तालाब की सड़क पर कोर्ट में गवाही देने जा रहे एक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली गर्दन में लगी है। गोली चलने से कोर्ट के अंदर व बाहर दोनों जगह अफरातफरी मची है। मौके पर पहुंची सिविल लाइंस पुलिस ने घायल अवस्था में युवक को मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। उसकी पहचान बाबू भाई के रूप में हुई है।
गया शहर के चांद चौरा के दो युवकों की 2 वर्ष पूर्व टनकुप्पा थाना अंतर्गत मोड़ के समीप हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर पुलिस की कार्रवाई चल रही है और मामला कोर्ट में है। इसी मामले को लेकर उक्त घटना के एक गवाह बाबू धोबी की आज पेशी होनी थी. इसी क्रम में घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उसे गर्दन के समीप गोली मार दी। गंभीर अवस्था में घायल को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवक की मौत हो गई।
बता दें युवक पर पूर्व में भी विष्णुपद थाना क्षेत्र के निकट अपराधियों ने गोलियां चलाईं थीं। उस समय भी बाबू भाई बाल-बाल बच गया था। गुरुवार की दोपहर कचहरी के अंदर व बाहर सरगर्मी बनी हुई थी। बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही बनी हुई थी। इसी बीच करीब एक बजे बाबू भाई एक केस में गवाही देने के लिए बिसार तालाब वाली सड़क से कोर्ट के अंदर जाने वाले था।
लेकिन कोर्ट में घुसने से पहले ही अपराधियों ने पीछे से उसे गोली मार दी। गोली गर्दन में लगी। गोली लगते ही वह जमीन पर फुटपाथ के निकट गिर गया। वहीं गोली की आवाज सुनते ही सड़क पर भगदड़ मच गई। उसी भगदड़ का लाभ उठाते हुए गोली चलाने वाले अपराधी भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइंस की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पड़े युवक को अस्पतााल ले गई है, जहां मौत हो गई।
सूत्रों का कहना है कि बाबू की दुश्मनी श्मशान घाट में लकड़ी का कारोबार को लेकर चल रही है। दो वर्ष पूर्व भी श्मशान घाट पर लकड़ी का टाल खोलने के लिए दो युवकों की हत्या की गई थी। उन दोनों युवकों का शव टनकुप्पा थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया था। साथ ही उनकी बुलेट भी उनके शव के साथ छोड़ कर अपराधी फरार हो गए थे।
गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट