पटना के फैक्ट्री में फंदे से झूलती मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना से एक युवक के फांसी के फंदे झूलकर जान दे देने की खबर सामने आई है. खबर के अनुसार दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली रोड में स्थित बालाजी बिस्कुट फैक्ट्री मेंएक युवक की फांसी के फंदे से झूलती लाश बरामद हुई है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है.पुलिस मौके पर पुलिस पहुँच गई है. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है. आज पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली रोड में स्थित बालाजी बिस्कुट फैक्ट्री में एक युवक की फांसी के फंदे से झूलती लाश देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची और आसपास के लोगों से जानकारी लेने लगी.  लाश को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस आत्म-हत्या की वजह अभीतक सामने नहीं आई है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है. हत्या और आत्म हत्या दोनो पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि इस आत्म-हत्या को कुछ लोग हत्या भी बता रहे हैं.स्थानीय लोगों को आशंका है कि युवक की हत्या कर उसकी लाश को फंदे से लटका दिया गया है.सच्चाई तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आयेगी.

Share This Article