बेगूसराय : महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवक की हुई मौत, मृतक का नाम कालू पासवान

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में आज अहले सुबह दिल्ली से आने वाली महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवक की मौत हो गई। ट्रेन में युवक की मौत की सूचना पर बेगूसराय जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के घरसाना गांव निवासी कालू पासवान के रूप में की गई हैं। बताया जाता है कि मृतक कालू पासवान दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था, जहां वह बीमार भी हुआ था।

दिल्ली में इलाज के बाद परिजनों की सलाह पर वह घर बेगूसराय महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन से आ रहा था। बताया जाता है कि ट्रेन में पटना के आसपास उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजन बेगूसराय रेलवे स्टेशन पहुंचकर शव को ट्रेन से उतारा जिसके बाद बेगूसराय रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगा कि कालू पासवान की मौत कैसे हुई है, हालांकि परिजनों और पुलिस फिलहाल बीमारी से ही मौत की बात कर रहे हैं।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article