सिटी पोस्ट लाइव : तुम मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं हो सकती,ऐसा प्रेमिका से एक सरफिरे आशिक का कहना है। मामला जिले के चंद्रदीप इलाके का है। पूरी तरह फिल्मी स्टाइल में आशिक ने अपनी प्रेमिका की दो बार शादी तुड़वा दी। जब तीसरी बार प्रेमिका की शादी हुई तो सरफिरे आशिक चंद्रदीप थाना क्षेत्र के तेलार गांव निवासी रोहित कुमार चौधरी ने प्रेमिका की आपत्तिजनक तस्वीर इंटरनेट मिडिया पर वायरल कर दिया। इतना ही नहीं पीड़िता के नाम का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर तस्वीर शेयर करने लगा।
जब नव विवाहिता के हंसता-खेलते परिवार व सुखमय जिंदगी में दरार उत्पन्न होने लगी तब नव विवाहिता के पिता द्वारा चंद्रदीप थाना में आवेदन देकर रोहित पर मुकदमा दर्ज कराया गया। मामला एसपी सौर्य सुमन के पास पहुंचते ही पुलिस महकमा में हलचल मच गई और एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ डा. राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अनुसंधान शुरू की गई। गठित टीम में. पु०नि० अरविंद कुमार, साईबर एवं तकनिकी शाखा / प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी तथा चन्द्रदीप थाना के पुलिसकर्मी शामिल को शामिल किया गया।
अभियुक्त पहचान छुपा कर फर्जी सीम का उपयोग कर पुलिस को भी दिग्भ्रमित कर रहा था, लेकिन वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत सीम लोकेशन से नवादा जिले के रूपो थाना क्षेत्र अंतर्गत भीखमपुर गांव से रोहित कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त बातें टाउन थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डा. राकेश कुमार ने कही। आगे एसडीपीओ डा. राकेश कुमार ने बताया कि इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर लोग तरह-तरह के ओछी हरकत कर रहे हैं।
इससे खास कर युवाओं व युवतियों को परहेज करना चाहिए। किसी भी प्रकार के अनजान चीजें या आपत्तिजनक तस्वीरों को शेयर नहीं करना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि लोग इंटरनेट मीडिया से दूर रहें, और ऐसी समाज को शर्मसार करने वाली चीजों से परहेज करें।
जमुई से मो. अंजुम आलम की रिपोर्ट