मोतिहारी : बदल गया साल, बदल गए थानेदार, फिर भी नहीं हुआ एटीएम चोर गिरोह गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : एटीएम मामले में ही एसपी नवीन चन्द्र झा ने कोटवा थानाध्यक्ष को लाईन हाजिर किया था और पहाड़पुर, तुरकौलिया थाना के रात्रि गश्ती में शामिल अधिकारी और जवान पर भी कार्रवाई की गई थी । पिछले साल 2021 के 22 नवम्बर को जिले के पहाड़पुर के एटीएम में चोरों ने कोशिश की थी. लेकिन पुलिस की तत्परता से वहां पर सफल नही हो पाए लेकिन उसी रात को कोटवा और तुरकौलिया में चोर सफल रहे।

चोरों के हाथ कोटवा और तुरकौलिया से लगभग 40 लाख कैश हाथ लगी थी. इस मामले में अभी तक पुलिस की हाथ खाली ही थी और अभी जांच हो ही रही थी तभी एक और बड़ी घटना सामने आई थी, इसमें साफ तौर पर पुलिस की लापरवाही सामने आई थी। कोटवा थाना क्षेत्र से चोरों ने पहले तो एसबीआई के एटीएम मशीन को ही चुराने की कोशिश की थी लेकिन सफल नही होने के बाद चोरों ने एटीएम मशीन में रखे कैश को ही ले भागे थे. उसके बाद जब घटना की जानकारी पुलिस को लगी को पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था।

चोरों ने दुबारा से कोटवा में 26 दिसंबर को कोटवा थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास की थी जहाँ पर चोरों ने एटीएम मशीन से कैश ही गायब कर दिया था. हालांकि जब वहां के लोगों को इसकी जानकारी हुई तब देखने के लिए लोगो की भीड़ इक्कठी हो गई और ये बात पूरे जिले में फैल गई उसके बाद जानकारी मिलने पर कोटवा थाने की पुलिस पहुँची और मामले की छानबीन में जुट गई. बैंक के अधिकारियों का इंतजार कर रही थी की बैंक अधिकारी ही बता पाएंगे कि एटीएम में कैश कितना था,फिर जब बैंक अधिकारी पहुँचे तो पता लगा की3 लाख 77 हजार रूपए चोरों ने उड़ाए थे।

लेकिन अब साल भी बदल गया लेकिन पुलिस को सिर्फ ईतनी ही जानकारी मिल पाई है की चोरी करने वाले गैंग बाहर के है लेकिन अब तक किसी भी चोरों की गिरफ्तारी नही हो पाई हैं। यूं कहें तो दूसरे राज्यों से आकर बिहार के मोतिहारी जिले के कोटवा थाना क्षेत्र से एटीएम के साथ साथ कैश लेकर चले जाते है।चोरों को भी शायद लगता है की कोटवा थाना क्षेत्र में पुलिस का नहीं बस चोरों की चलती है जिसके कारण सिर्फ आओ और बड़े ही आराम से एटीएम के साथ साथ कैश लेकर चले जाते थे।

मोतिहारी से दिव्यांशु कुमार की रिपोर्ट

Share This Article