सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना महामारी के कारण चोरी चमारी का खतरा बहुत बढ़ गया है. महीनों से बेरोजगार हो चुके प्रवासी क्वारंटाइन सेंटर से छूटते ही लूटपाट करने में जुट गए हैं. एक ऐसा ही मामला बांका जिले में सामने आया है. बांका में अनलॉक 1 (Unlock 1) लागू होने के साथ ही बेरोजगार हुए प्रवासी मजदूर की अपराध वाली करतूत सामने आई है. बेरोजगार होकर गुजरात से लौटे मजदूर ने बड़ा हांथ मारने के चक्कर में पूरा एटीएम (ATM) ही उखाड़ कर पैसा निकालने की कोशिश की. लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और वो रंगे हाथ लोगों के हत्थे चढ़ गया. घटना बांका थाना के पास आज़ाद चौक पर स्थित इंडिया 1 एटीएम की है.
घटना को अंजाम देते हुए सूरज मंडल पकड़ा गया जो अमरपुर थाना क्षेत्र के जेठोर मंझगय का प्रकाश मंडल का पुत्र है. गिरफ्तार युवक का कहना है कि गुजरात में किसी फैक्ट्री में मजदूरी करता था. लॉकडाउन के चलते सभी मजदूरों के साथ वो घर लौट गया. पैसे की कमी के कारण उसने ये अपराध किया. बांका के एटीएम में गुजरात से लौटे मजदूर ने किया चोरी का प्रयास घर लौटने के साथ अमरपुर के भरको हाइस्कूल स्थित क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया था. वो उसे जैसे ही होम क्वारंटाइन पर भेजा गया, वह सीधे एटीएम लूटने पहुँच गया.बांका पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. बांका थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि कल एटीएम के सीसीटीवी फुटेज निकाला जाएगा जिससे और मामला साफ हो पायेगा. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.