फेसबुक पर मैकेनिक से दोस्ती हुई तो प्रोफेसर पति को छोड़ भाग गई पत्नी

City Post Live

फेसबूकिया  फ्रेंडशिप के जरिये प्रोफेसर की पत्नी के सर पर प्रेम का जूनून इस  इस कदर सवार हुआ  कि वह दो लाख कमानेवाले अपने प्रोफेसर पति और दो बच्चों को छोड़ आठ हजार कमानेवाले लडके के पास भागकर पहुँच गई .मोबाइल टावर के जरिये उसे प्रोफेसर साहब ने ढूंढ निकाला लेकिन उनके साथ जाने को वह तैयार नहीं.

सिटी पोस्ट लाईव : सोशल मीडिया न जाने क्या क्या गुल खिला रहा है.फेसबूकिया फ्रेंडशिप का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हिल जायेगें.जहानाबाद के रहनेवाले एक नौजवान ने फेसबुक के जरिये दो लाख की सैलरी वाले यूपी के एक प्रोफेसर की पत्नी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया.प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि यह महिला आठ हजार कमानेवाले लडके के पास अपने प्रोफेसर पति और दो बच्चों को छोड़कर आ गई .

मध्यप्रदेश के रीवा के एक कॉलेज के बायोलाजी के प्रोफेसर बेचारे बीबी को ढूंढते ढूँढते बिहार के जहानाबाद पहुँच गए.पुलिस ने प्रोफेसर साहब की पत्नी को जहानाबाद से ढूंढ निकाला .प्रेमी के साथ उसे थाणे लाया गाया.प्रोफ्स्सर साहब और पुलिस ने दोनों ने उसे बहुत समझाने की कोशिश की .लेकिन वह अपने आठ हजार की कमाई करनेवाले मैकेनिक को छोड़कर अपने पतिक के पास जाने को तैयार नहीं हुई.महिला चुकी बालिग थी इसलिए पुलिस कुछ नहीं कर सकी.उसे अपने प्रेमी के साथ जाने दिया .बेचारे प्रोफेसर को खाली हाथ लौटना पड़ा.

प्रोफेसर ने सिटी पोस्ट लाईव के साथ अपनी कहानी शेयर किया. उन्होंने बताया कि  2002 में श्वेता से उनकी शादी हुई थी.उन्होंने उसे पढ़ा-लिखा कर शिक्षक की नौकरी भी दिलाई. उसके साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे थे.इसी बीच कुछ महीने पूर्व उसे फेसबुक पर मूलत: पटना निवासी और फिलहाल जहानाबाद के महलहचक किराए के मकान में रह रहे कुंदन कुमार से हो गई.फेसबुक पर संपर्क होने के बाद दोनों के बीच गहराता गया प्यार हो गया. फेसबुक पर प्यार होने के बाद दोनों के बीच लगातार चैटिंग होती रही और फोन पर भी दाेनों एक-दूसरे से काफी बातचीत करते रहे.आखिरकार फेसबुक के चक्कर में पड़कर वह अपने दो बेटों को छोड़कर उड़न छू हो गई.

मंगलवार को रीवा से मोबाइल टावर के लोकेशन के आधार पर प्रोफेसर साहब  पुलिस को साथ लेकर जहानाबाद पहुंचे. जहानाबाद नगर थाने की पुलिस की मदद से उन्हें अपनी पत्नी का पता चल गया. पुलिस ने उसकी पत्नी को थाने बुलाया. फिर प्रोफेसर साहब और पुलिस वालों ने खूब समझाने की कोशिश की. प्रोफेसर ने अपने दो बच्चों का हवाला देते हुए अपनी शिक्षिका पत्नी से वापस लौट जाने की आरजू मिन्नत की ,लेकिन वह तैयार नहीं हुई .

Share This Article