महिला ने 5 बच्चों को दो मंजिला छत से फेंका, लोगों ने लपक कर बचायी जान

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के साहिबगंज में एक महिला ने 5 बच्चों को अपने दो मंजिला मकान की छत से नीचे पक्की सड़क पर फेंक दिया, एक बच्चे की गंभीर स्थिति को देखकर लोगों ने अन्य बच्चों को लपक कर किसी तरह से जान बचायी। इस घटना में एक बच्चे की हालत गंभीर है, और चार गंभीर रुप से घायल हो गये है।

महिला ने अपनी भी छोटी बच्ची को छत से नीचे फेंक दिया, इन सभी को बचाने के क्रम में एक युवक को भी चोट लगी हैं। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिले के नगर थाना अंतर्गत जेवियर्स स्कूल के समीप नया टोला मोहल्ला में रविवार सुबह सात बजे महिला ने 5 बच्चों को दो मंजिला मकान से एक-एक कर नीचे पक्की सड़क पर फेंक दिया।

Share This Article