महिला MLC पर लगा युवक से यौनाचार करने की कोशिश का आरोप, जांच जारी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अबतक तो आपने रंगीले नेताओं के किस्से सुने होगें लेकिन अब बिहार की राजधानी पटना में एक महिला एमएलसी पर रंगीला होने का आरोप लगा है.महिला एमएलसी पर यौनाचार का आरोप लगा है. खबर के अनुसार माननीया ने अपने आवास पर आये एक 25 साल के युवक के साथ जबरन शारीरिक संबंध स्थापित करने की कोशिश की. अब यह मामला पटना पुलिस तक पहुँच गया है. पुलिस छानबीन में लगी है और माननीय के आवास पर लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही है. पटना के एसएसपी ने कहा कि जरूरत पड़ी तो नोटिस भेजकर माननीय का पक्ष भी जाना जाएगा.

ये अपने तरह का पहला मामला है, जिसमे बिहार के एक एमएलसी यानी विधान पार्षद पर 25 साल के युवक ने यौनाचार (Sexual Assault) करने की कोशिश का आरोप लगा है. युवक के अनुसार जब उसने अश्लील और गलत हरकत करने का विरोध किया तो उसकी पिटाई भी की गई. इस मामले को लेकर पीड़ित की ओर से सचिवालय थाने में एमएलसी (MLC Physical Assault Case) के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है. सचिवालय थाना प्रभारी चंद्रशेखर गुप्ता के अनुसार युवक की लिखित शिकायत पर आरोपों की जांच की जा रही है.

थाने में दी गई लिखित शिकायत में युवक ने इस बात की जानकारी दी है कि पिछले 4 फरवरी को सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए वह अपने तीन साथियों के साथ एमएलसी के आवास पर पहुंचा था. रात होने पर एमएलसी ने तीनों को अपने ही आवास पर रात्रि विश्राम करने के लिए रोक लिया.एमएलसी ने दो युवकों को आवास के नीचे के कमरे में सोने के लिए भेज दिया जबकि मुझे अपने कमरे में सोने को कहा. सोने के दौरान रात में एमएलसी ने यौनाचार की नीयत से मेरे साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी. जब मैंने इसका विरोध किया तो उन्होंने मेरी पिटाई की. किसी तरह से मैं कमरे से बाहर आया और अपने साथियों के साथ जान बचाकर मैं भाग निकला. इस मामले में एसएसपी डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि युवक के आरोपों को पटना पुलिस ने गंभीरता से लिया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच में आरोपों की सत्यता सामने आने और साक्ष्य मिलने पर उच्चाधिकारियों के आदेश पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी के अनुसार पुलिस एमएलसी आवास में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी जांच करेगी. अगर जरूरत पड़ी तब पटना पुलिस एमएलसी को नोटिस भेजकर उनका पक्ष जानने की भी कोशिश कर सकती है.आरोपी एमएलसी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है.उनके अनुसार आरोप लगाने वाला युवक किसी फंड को लेकर उनके पास आया था लेकिन जब उन्होंने नियमों का हवाला दिया तो उसने गलत आरोप मढ़ दिया. बहरहाल देखना होगा कि पुलिस की जांच के बाद यह मामला किस रूप में सामने आता है.

Share This Article