मोतिहारी में प्रसव के दौरान हुई महिला की मौत, परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मोतिहारी के सदर अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक प्रसव पीडिता की मौत हो गई. जानकारी अनुसार प्रशव के दौरान महिला की मौत हो गई. जिसके बाद महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया गया. परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने लापरवाही की, जिस वजह से पीडिता की जान चली गई. परिजन दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग पर अड़ गए. इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

बताया जाता है कि मोतिहारी जिले के मधुबनी घाट से आमोद सहनी प्रसव पीड़ा होने पर अपनी पत्नी को लेकर 11 बजे रात्रि सदर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर, नर्स व आशा द्वारा जांच कर सब ठीक होने की बात कही गई। वहीं रात्रि में मरीज का कोई इलाज नहीं किया गया। सुबह प्रसव दर्द बढ़ने पर भी इलाज में लापरवाही की गई। जिससे मरीज सविता देवी की मौत हो गई। वहीं बच्चा सुरक्षित है। परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है। अगर डाक्टर द्वारा समय से सही इलाज किया जाता तो मरीज की मौत नहीं होती.

परिजनों ने बताया कि प्रसव के दौरान जेन्ट्स स्टाफ भी कक्ष में मौजूद रहते हैं। प्रसव के दैरान पेट पर अधिक भार के साथ दबाव बनाने से मरीज की मौत हुई है। हंगामा की सूचना पर पुलिस पहुंच मामले को शांत कराने में जुट गई. वहीं अस्पताल प्रबंधन कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.

मोतिहारी से दिव्यांशु कुमार की रिपोर्ट

Share This Article