सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड दो में एक महिला की जान झाड़ फूंक के चक्कर में चली गयी.मृतका इस वार्ड के विनोद चौधरी के 35 वर्षीया पत्नी अंजनी देवी है. यह घटना गुरुवार की बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अंजनी देवी बराबर बीमार रहा करती थी. कभी वह इलाज के लिए अस्पताल जाती थी तो कभी बगल के ओझा गुनी के पास. उस महिला एवं उसके परिजनों को डॉक्टर से ज्यादा ओझा गुनी पर विश्वास था. क्योंकि उसके घर के बगल की एक महिला ओझा ने उसकी बीमारी को पूरी तरह से ठीक कर देने का भरोसा दिया था.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को अंजनी देवी की तबीयत अचानक खराब हो गयी. तो वह अस्पताल नहीं जाकर एक महिला ओझा गुनी के यहां जा रही थी, तभी रास्ते में ही उसने अपना दम तोड़ दी. बाद में परिजन मृतका के लाश को अपने घर लायें. मृतका के मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि मृतका की तीन पुत्रियां विभा, काजल और वन्दना तथा एक पुत्र रौशन कुमार है. इस घटना पर चारों बच्चों का रो रोककर हाल बुरा है.
घटना की सूचना पाकर पहुंचे पंचायत के मुखिया, समाजसेवी सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दिया. तथा इस दुख की घड़ी में मृतका के परिजनों को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. वहीं मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा ने पीड़ित परिजनों को दाह संस्कार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान किया.
गौरतलब है कि आज विज्ञान के युग में जहां झाड़ फूँक, डायन, ओझागुनी, अंधविश्वास के दायरे में आ रहा है. वहीं दूसरी ओर समाज के कुछ अशिक्षित परिवार ओझागुनी के चक्कर में पड़कर अपना जान गंवा रहे हैं. क्षेत्र के चौक चौराहों पर इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है.