सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में एक महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने परिजनों की सूचना पर घर का दरवाजा तोड़कर महिला के शव को पंखे से लटके अवस्था में बरामद किया है। पूरी घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के चिल्लाई गांव की है । बताया जाता है कि चिल्हाई गांव निवासी रामदर्शन सहनी की पत्नी रौशनी देवी देर रात घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी आज सुबह तब लगी जब रौशनी देवी देर तक नहीं उठी तो परिजनों ने झांककर देखा तो उसका शव पंखे से लटका था। इसकी सूचना तेघड़ा थाना पुलिस को दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंच दरवाजा तोड़कर रोशनी देवी का शव अपने कब्जे में लिया। मृतिका ने अपने हाथ और पैर पर डायरी में सब बात लिखने की बात लिखी है। पुलिस ने मृतिका के घर से डायरी जब्त किया है जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की छानबीन शुरू कर दी है। मृतका का पति बेंगलुरु में रहकर मजदूरी का काम करता है आशंका जताई जा रही है देर रात फोन पर विवाद होने के बाद आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट