सिमडेगा में जंगली हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, दो घर ध्वस्त

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, सिमडेगा: ठेठईटांगर प्रखंड के  देवबहार मनबोध टोली एवं कुड़पानी में जंगली हाथियों के झुंड ने दो घरों को ध्वस्त कर दिया। साथ ही घर में रखे अनाज भी खा गये। शनिवार रात में जंगली हाथियों का झुंड देवबहार मनबोध टोली घुस गया। हाथियों ने रोबट किड़ो के घर को ध्वस्त कर घर में रखे अनाज को अपना निवाला बना लिया।  उसके बाद जंगली हाथियों का झुंड कुड़पानी गांव पहुंचा। यहां पर  मेरी कंडुलना के घर को क्षतिग्रस्त कर घर में रखे अनाज को हाथी खा गये। घर में रखे सामान बर्तन, बक्सा, कपड़ा आदि दब कर बर्बाद हो गया।
ग्रामीणों ने बताया कि जंगली हाथियों का झुंड राचाकोना जंगल में शरण लिये हुए हैं। पंचायत के मुखिया शिवराज बडाईक एवं वनरक्षी अविनाश बीसी ने गांव का दौरा कर प्रभावित परिवार से मिले और हाथियों द्वारा किये गये नुकसान का जायजा लिया। साथ ही उचित मुआवजा दिलाने की बातें कही। जंगली हाथियों के झुंड क्षेत्र में आने एवं तबाही मचाने से ग्रामीणों में दहशत है।
Share This Article