नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी डीएसपी की पत्नी ने किया बड़ा खुलासा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गया में नाबालिग दलित बच्ची के साथ गया में मुख्यालय डीएसपी के पद पर तैनात कमलाकांत द्वारा बलात्कार की घटना में आज एक बार उस वक्त नया मोड़ आ गया जब बलात्कारी डीएसपी कमलाकांत की पत्नी ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उस वक्त पीड़ित दलित नाबालिग बच्ची के भाई ने इसकी शिकायत की थी , लेकिन रसूखदर और ओहदे के वजह से बलात्कार की पीड़ित नाबालिग दलित बच्ची की आवाज दबा दी गयी। गया के पूर्व डीएसपी के पद पर तैनात कमलाकांत की पत्नी गया व्यवहार न्यायालय पहुंची अपना बयान दर्ज करवाने।

गया में मुख्यालय डीएसपी के पद पर तैनात कमलाकांत ने अपने रसूख का नाजायज फायदा उठाते हुए एक दलित नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। बलात्कारी डीएसपी कमलाकांत डीएसपी के पद पर तैनात थे । डीएसपी कमलाकांत सन 2017 में गया मुख्यालय में डीएसपी के पद पर तैनात था। उस वक्त नाबालिग दलित बच्ची के भाई द्वारा इस दुष्कर्म की घटना पुलिस को लिखित शिकायत कर की गई थी , पर कमलाकांत के रसूखदार के वजह से दलित नाबालिग बच्ची के साथ हुए बलात्कार के दोषी डीएसपी कमलाकांत को कोई बाल बांका भी नहीं कर सका।

यह मामला उस वक्त बलात्कारी डीएसपी कमलाकांत ने अपने ओहदे और रसूखदार के वजह से दबा दिया था। इस घटना के 3 साल से भी अधिक बीत जाने के बाद आज फिर से बलात्कारी डीएसपी पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आज गया व्यवहार न्यायालय में बलात्कारी डीएसपी कमलाकांत की पत्नी का 164 का बयान दर्ज कराया गया। बलात्कारी डीएसपी के पत्नी ने बताया कि इसकी जानकारी पीड़ित नाबालिग दलित बच्ची ने उन्हें घर जाकर बताई थी लेकिन पति ने इस मामले को दबा दिया था। आज तीन साल से भी ऊपर बीत जाने के बाद यह मामला फिर से तूल पकड़ने लगा है।

पटना क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर, बलात्कारी डीएसपी की पत्नी के साथ आज गया व्यवहार न्यायालय पहुंचे उनका बयान दर्ज करवाने। क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार ने बताया कि यह मामला सन 2017 का है , उस वक्त कमलाकांत गया मुख्यालय में डीएसपी के पद पर तैनात थे। उनके यहां पटना से लाई गई एक नाबालिग बच्ची को घर पर काम करने के लिए लाया गया था , लेकिन उस बच्ची के साथ डीएसपी कमलाकांत ने बलात्कार किया।

इसकी जानकारी पीड़ित नाबालिग दलित बच्ची ने अपने भाई को दी थी , लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। आज 2021 के जून में इस घृणित कुकृत्य की गवाही बलात्कारी डीएसपी की पत्नी की दर्ज गया के व्यवहार न्यायालय में करवाई गई है। बलात्कारी डीएसपी की पत्नी ने बताया कि इसकी जानकारी पहले भी पीड़िता के परिजनों ने दी थी। उस वक्त डीएसपी के ओहदे का दुरुपयोग करते हुए इस पूरे मामले पर लीपापोती कर दी गई थी। आज गया व्यवहार न्यायालय में तत्कालीन डीएसपी की पत्नी का बयान दर्ज करवाए जाने के बाद नाबालिग दलित पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।

गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article