बिहटा : 39 लाख रुपया लेकर प्रेमी के साथ फरार हुई थी पत्नी, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : कहते हैं शादी सात जन्मों का पवित्र बंधन है लेकिन आज के समय में इन सभी बातों को झूठ साबित करते हुए एक मामला पटना के बिहटा से सामने आया है जहां 14 साल बाद एक पत्नी बेवफा होकर अपने पति के 39लाख रुपये लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार होगई थी । जिसको लेकर पति ने अपने पत्नी पर बिहटा थाने में मामला दर्ज कराया था ।तब से बिहटा पुलिस इस घटना के बाद सक्रिय दिखी अन्तः लगभग 1 माह बाद पटना के बिहटा पुलिस को सफलता हाथ लगी है जहां पुलिस ने पत्नी एवं उसके प्रेमी को रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन से गिरफ्तार किया है। वही गिरफ्तार पत्नी एवं प्रेमी से पुलिस के पूछताछ कर रही है ।

दरअसल लगभग एक माह पूर्व बिहटा थाना क्षेत्र के कौरिया गांव निवासी ब्रज किशोर सिंह ने थाना में अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी पत्नी 39 लाख। रुपया लेकर अपने एक बच्ची के साथ रातो रात भाग गई है साथ ही ब्रजकिशोर सिंह ने यह भी बताया था कि उनकी पत्नी हमेशा बोलती थी कि गांव की जमीन बेचकर शहर में जमीन लेंगे जिसके लिए मैंने गांव की जमीन बेचकर अपनी पत्नी के ही खाते में 39 लाख रुपया जमा किया था सोचा था कि शहर में जमीन लेकर घर बनाकर अपने परिवार के साथ रहेंगे। फिलहाल गिरफ्तार पत्नी एवं प्रेमी से पुलिस पूछताछ कर रही है साथ ही पैसे की भी जांच की जा रही है कि आखिरकार एक माह में कहां-कहां पैसा निकाला गया है और किसे दिया गया है।

गांव की संपत्ति बेचकर पत्नी के खाते में जमा कराये 39 लाख, अब न पत्नी का पता है न पैसे का

वहीं इस मामले का दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि बिहटा थाना में लगभग एक माह पूर्व पति के द्वारा अपने पत्नी पर आरोप लगाते हुए 39लाख रुपये लेकर भागने का मामला दर्ज हुआ था जिसमे पुलिस ने पत्नी एवं उसके प्रेमी को डेहरी ऑन सोन से गिरफ्तार किया है। जांच के क्रम में पता चला है कि पत्नी का अपने प्रेमी के साथ काफी सालों से संबंध था और फेसबुक के जरिए बातचीत होती थी साथ ही यह भी पता चला है कि पत्नी अपने पति से तलाक लेने वाली थी लेकिन तलाक अभी तक हुआ नहीं था पैसा आने के बाद पत्नी अपने एक बच्ची के साथ भाग गई थी। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही अकाउंट जिसमें पैसा रखा हुआ है उसे भी सीज करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। अब आगे कोर्ट के आदेश पर संबंधित कार्रवाई की जाएगी।

पटना से निशांत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article