सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के नवादा जिले से एक खबर सामने आ रही है जहां, एक युवती को सहेलियों के ग्रुप में बीच सड़क पर जमकर पीटा. यह मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के नवीन नगर मोहल्ले की है. वहीं, इस पिटाई का विडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद पीड़िता ने अपने स्कूल में आवेदन दिया है और कार्रवाई की मांग की है. साथ ही किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करने पर सुसाइड कर लेने की धमकी भी दी है.
इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, पीड़िता की गलती इतनी थी कि उसने युवती की बॉयफ्रेंड के साथ वाली फोटो उसके भाई को भेज दी थी. यह पता चलते ही युवती अपने 5 सहेलियों के संग मौके पर पहुंची और पीड़िता युवती को मारना शुरू कर दिया. इस विडियो में पांचों लडकियां युवती की जमकर पिटाई कर रही है. पीटते वक्त युवती कहती दिख रही है कि, और भेजोगी मेरा फोटो? मोबाइल से वीडियो बनाओगी मेरा? कहां है इसका मोबाइल, निकालो बैग से.
वहीं, इस बीच पीड़िता कह रही है कि, मैं मोबाइल लेकर स्कूल नहीं आती हूं. ना ही मैंने कोई फोटो सेंड किया है. वहीं, इस विडियो के वायरल होने के बाद पीड़िता काफी परेशान है और प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक को आवेदन भी दिया है. आवेदन में पीड़िता ने कहा कि, वह अपना नामांकन करवा कर ही लौट रही थी कि रास्ते में ही नेहा कुमारी और मुस्कान कुमारी समेत अन्य उसकी पिटाई करने लगी. पीड़िता ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उसने कार्रवाई नहीं करने पर सुसाइड करने की धमकी भी दी है.