कौन हैं मनीषा दयाल के दो बड़े राजदार और दो बड़े मेहरबान, आप भी अब जानिए

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आसरा होम्स में दो महिलाओं की मौत के बाद गिरफ्तार मनीषा दयाल से पटना पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. जैसे जैसे वह अपने ठिकाने का खुलासा कर रही है, वैसे वैसे पुलिस उसके  ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. आज सुबह से ही उसके बोरिंग रोड स्थित दफ्तर और घर में छापेमारी चल रही है. मनीषा का दफ्तर कृष्णा अपार्टमेंट में है और घर वेस्ट बोरिंग कैनाल रोड के एक अपार्टमेंट के फ्लैट में है. पुलिस दोनों जगहों पर पड़ताल कर रही है. लेकिन सूत्रों के अनुसार मनीषा को पहले से ही अपनी गिरफ्तारी का अंदेशा था और उसने कई महत्वपूर्ण दास्तावेज हटा दिया है.पुलिस उसके साथ कड़ी पूछताछ के जरिये उसका पता लगाने में जुटी है.

वैसे पुलिस का दावा है कि इस छापेमारी में भी उसके हाथ महत्वपूर्ण क्लू लगे हैं जिसके आधार पर कई बड़े नेताओं और अधिकारियों से पूछताछ हो सकती है. इधर सिटी पोस्ट लाइव के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार मनीषा ने कल्याण विभाग के उस अधिकारी का नाम बता दिया है जो पूरी तरह से उनके ऊपर मेहरबान तो था लेकिन फिर भी हर काम के लिए मोटी  रकम वसूलता था.. वह अधिकारी अब बिहार में नहीं है. वह पांच साल के लिए विशेष डिपूटेशन पर बिहार आया था .पांच साल जमकर सरकारी खजाना लूटाया और लूटा. अब आराम से देश की राजधानी दिल्ली में राज भोग रहा है.सूत्रों के अनुसार सीबीई भी उस अधिकारी से पूछताछ की योजना बना रही है.

गौरतलब है कि कल ही मनीषा दयाल को पुलिस ने तीन दिनों के रिमांड पर पूछताछ के लिए लिया था. कल रात से ही पूछताछ शुरू हुई और उसके साथ ही उसके दफ्तर में छापेमारी भी हुई. पटना पुलिस की टीम ने सोमवार की रात चिरंतन और मनीषा दयाल के बोरिंग रोड के कृष्णा अपार्टमेंट स्थित उसके दफ्तर को सर्च किया था और आज सुबह से उसके घर में सर्च ऑपरेशन चल रहा है.कृष्णा अपार्टमेंट के दफ्तर में जिन लोगों का दफ्तर है, उनके अनुसार चिरंतन और मनीषा दयाल एक साथ दफ्तर पहुंचाते थे . सुबह से लेकर देर शाम तक उनके दफ्तर में लोगों का आनाजाना लगा रहता था. कई नेता और अधिकारी भी उससे मिलने आते थे. सूत्रों के अनुसार छुटभैये नेता तो पार्टी में अच्छा पोस्ट और पोजीशन पाने के लिए मनीषा के आगे पीछे घुमते रहते थे.खुद को पटना का बड़ा पत्रकार बताने वाला प्रेम कुमार जिसने पोलिटिकल सर्किल में मनीषा दयाल को इंट्री दिलाई ,उसकी खोज भी पटना पुलिस कर रही है. आसरा होम्स की घटना और मनीषा दयाल के सुर्खियों में आने के साथ—साथ प्रेम कुमार भी सुर्खियों में आ गया है. पेज—3 की पार्टियों में यह पत्रकार हमेशा मनीषा के साथ देखा जाता था . मनीषा दयाल और चिरंतन कुमार के कराए गए कॉपरपोरेट क्रिकेट लीग में भी वो मनीषा दयाल के साथ हमेशा नजर आया.पुलिस  प्रेम कुमार को मनीषा दयाल का सबसे बड़ा राजदार मानती है. पुलिस उससे पूछताछ कर मनीषा के सारे राज जानने की तैयारी में जुटी है. मनीषा दयाल का फेसबुक अकाउंट बंद होने के बाद प्रेम कुमार ने अपने फेसबुक अकाउंट से मनीषा दयाल और चिरंतन कुमार के साथ वाले सारे फोटोज को हटा दिया है.लेकिन उसके पहले वह पुलिस की नजर में आ चूका है.इसकी कुछ तस्वीरें  सिटी पोस्ट बहुत जल्द जारी करेगा.

दूसरा राजदार एक सिक्यूरिटी कंपनी का संचालक है .यह चलाता तो सिक्यूरिटी एजेंसी है लेकिन इसके ताल्लुकात नौकरशाही में बहुत ऊपर तक है. बड़े बड़े आइएएस और आईपीएस अधिकारियों के साथ इसका रोज का उठना  बैठना है. इसी ने मनीषा को  नौकरशाहों से मिलवाया .वैसे यह खुद बहुत आशिक मिजाज माना जाता है  और अक्सर किसी न किसी हॉट वीमेन को लेकर चर्चा और विवादों में बना रहता है.लेकिन आजतक इसका कुछ नहीं बिगड़ा .इसने भी अब अपने फेसबुक से मनीषा से जुड़े तमाम तस्वीरें हटा दी हैं.लेकिन सिटी पोस्ट लाइव के पास उसके साथ मनीषा के कई अंतरंग तस्वीरें हैं, जिसे बहुत जल्द स्टोरी कम्पलीट होते ही हम जारी करेगें.

Share This Article