पूरी राजधानी जहां जश्न में डूबी थी, वहीं कांके के मुरूम गांव में बाइक को लेकर दो गुट आमने-सामने
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : नए साल के पहले दिन पूरी राजधानी जहां जश्न में डूबी थी, वहीं कांके के मुरूम गांव में एक बाइक को लेकर दो गुटों के युवाओं के बीच हुए झगड़े ने उग्र रूप ले लिया। मुख्य शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर इस गांव में दो गुट आमने-सामने हो गए और एक-दूसरे पर पथराव किया। कुछ जवानों के साथ मौके पर पहुंचे कांके थाना प्रभारी को भी उपद्रवियों ने नहीं बख्शा। हालात इतने बिगड़ गए कि उपद्रवियों ने थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह की बोलेरो गाड़ी और गांव के छह घरों में आग लगा दी। चौराहे की दो गुमटियों, दो साइकिल दुकान, एक आटा चक्की दुकान, 3 मोटरसाइकिल कई जगह आगजनी की। थाना प्रभारी और पुलिस जवान किसी तरह जान बचाकर वहां से हटे और घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंचा और उपद्रवियों को खदेड़ा। देर शाम मौके पर पहुंचे एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। देर रात तक मौके पर ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, मुख्यालय डीएसपी विजय सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी कैंप किए हुए थे। घटना में घायल दो व्यक्तियों को रिम्स भेजा गया है, जबकि एक कांके अस्पताल में भर्ती है। कितने लोग घायल हुए, इसका पता अब तक नहीं चल पाया है। फोर्स के आने के बाद जहां उपद्रवी भाग निकले, वहीं ग्रामीण भी घरो में दुबक गए। पुलिस अब तक ये जानकारी जुटा रही है कि जो मकान और दुकानें जलीं वे किसकी हैं।
- थाना प्रभारी समझाते रहे… उग्र लोगों ने पुलिस की गाड़ी जला दी
घटना के लगभग एक घंटे के बाद कांके थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे, पर भीड़ ने उनकी गाड़ी भी घेर ली। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो आक्रोशित ग्रामीणों ने उनकी बोलेरो गाड़ी में आग लगाई और फिर मुरूम में छह से अधिक घरों में आग लगा दी। थाना प्रभारी ने किसी तरह मौके से हटकर अपनी जान बचाई। उपद्रवियों ने गांव में कई जगहों पर आगजनी की।
- एक गुट के युवक को दो अन्य युवकों ने पीटा तो शुरू हुआ विवाद
मुरुम गांव के निवासी जियाउद्दीन ने बताया कि शाम सात बजे के लगभग गांव के तीन युवक यहीं चौराहे पर आपस में उलझ रहे थे। एक युवक की बाइक दो अन्य युवक मांग रहे थे, इसी में विवाद बढ़ा और दो युवकों ने एक को पीट दिया। पिटने वाला युवक किसी तरह वहां से भागा और गांव में जाकर अपने लोगों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद गांव से बड़ी संख्या में लोग चौराहे पर आ गए और पीटने वाले युवकों के घरों पर पथराव करने लगे। थोड़ी ही देर में प्रतिक्रिया में दूसरे गुट की ओर से भी पत्थरबाजी होने लगी और पूरा क्षेत्र रणक्षेत्र बन गया। -
दोषियों की पहचान कर रहे हैं : एसएसपी
एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि दोषियों की पहचान की जा रही है। किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना अभी नहीं मिली है, संपत्ति का नुकसान हुआ है। इसकी पड़ताल की जा रही है।