सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक विवाहिता को ससुराल वालों ने इसलिए स्प्रिट से जलाकर हत्या कर दी क्योंकि विवाहिता सांवली रंग की थी. परिजनों का आरोप है कि आग लगाने के बाद जब इलाज के लिए महिला को लाया जा रहा था तो सास एवं पति के द्वारा उस हालत में भी महिला की पिटाई की गई. 3 सितंबर को घटी इस घटना में घायल विवाहिता की इलाज के दौरान आज मौत हो गई. दरअसल बेगूसराय जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र के पकरी गांव निवासी विष्णु देव महतो ने अपनी पुत्री प्रेमलता कुमारी की शादी वर्ष 2017 में सीतामढ़ी जिले के डुमराव निवासी पप्पू कुमार से की थी.
शादी के वक्त परिजनों के द्वारा यथासंभव उपहार स्वरूप समान भी दिए गए थे. लेकिन शादी के वक्त से ही पप्पू कुमार एवं उसकी मां ने प्रेमलता कुमारी को काली होने का ताना देती थी और रखने के बदले दहेज के लिए प्रताड़ित भी करना शुरू कर दिया. प्रेमलता कुमारी का पति पप्पू कुमार नावकोठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के पद पर कार्यरत है और नाव कोठी पीएचसी के पीछे किराए के मकान में रहता है. 3 सितंबर को भी पप्पू कुमार एवं उसकी मां ने अपनी बहू प्रेमलता कुमारी को प्रताड़ित किया और फिर प्रेमलता कुमारी के शरीर पर स्परिट छिड़ककर आग लगा दी.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट