क्या हुआ जब आधी रात को बाहुबली विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार करने पहुंची पटना पुलिस……..
सिटी पोस्ट लाइवः आधी रात को पुलिस की टीम ने बिहार के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह के सरकारी आवास पर धावा बोल दिया। पुलिस अनंत सिंह को गिरफ्तार करने पहुंची थी लेकिन पुलिस के पहुंचने के बाद कई नाटकीय घटनाक्रम हुए। मसलन पुलिस को अनंत सिंह के सरकारी आवास के अंदर घुसने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। घंटों विधायक आवास को सर्च करने के बाद यह पता चला कि अनंत सिंह पिछले दरवाजे से फरार हो गए हैं.
ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्रा और सिटी एसपी सेंट्रल विनय तिवारी के नेतृत्व में पुलिस जब पहुंची तो घर का दरवाजा बंद था. पुलिस किसी तरह घर के अंदर घुसी लेकिन घर के अंदर का दरवाजा भी बंद रखा गया था. तीस मिनट तक पुलिस को इंतजार करना पड़ा.मुंगेर लोकसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी रह चुकी मोकाम विधायक की पत्नी नीलम देवी तथा उनके घर में मौजूद लोगों से पूछताछ भी की. लेकिन विधायक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी.
पुलिस ने अंनत सिंह का सरकारी फोन जब्त कर लिया है। हांलाकि यह खबर भी है अनंत सिंह शाम तक अपने सरकारी आवास पर मौजूद थे। दूसरी तरफ उनकी गिरफ्तारी को लेकर यह खबर भी शनिवार को आती रही कि चूंकी अनंत सिंह के खिलाफ पुलिस को कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट नहीं मिला है इसलिए उनकी गिरफ्तारी आज नहीं हो पाएगी पुलिस को सोमवार तक का इंतजार करना पड़ेगा।