महिला थाने में थानेदार समेत 3 पुलिसकर्मियों को सिरफिरे ने मारा चाकू

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पुलिस का इकबाल ख़त्म हो गया है. अब मामूली अपराधी भी पुलिस पर हमला करने से नहीं घबरा रहे हैं. मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में एक अपराधी ने महिला थाना में पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला (Stabbed) कर दिया. इस हमले में थानाध्यक्ष नीरु कुमारी समेत चार जवान घायल हो गये. एक पुरुष जवान को ज्यादा जख्म लगे हैं जिसे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

कल्याणी इलाके में रहनेवाले रंजीत कुमार नामक एक व्यक्ति रंजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके ऊपर आरोप है कि वह अपनी पत्नी को मायके से पैसे लाने के लिए प्रताड़ित करता है. रंजीत शराबी है रोज और इसी  वजह से उसकी कलेक्टोरेट की नौकरी भी चली गई है. रंजीत पिछले तीन-चार दिनों से पत्नी की पिटाई करता था. इसकी जानकारी पत्नी पुतुल के माता-पिता को लगी तो वो महिला थाने पर पहुंच गये.

पुतुल के पिता सोनेलाल साह की शिकायत पर पुलिस उसके घर पहुंच गई.जब पुलिस पहुंची उस वक्त रंजीत पत्नी की पिटाई कर रहा था. पुलिस  उसे पत्नी के साथ थाने लेकर पहुंची.काउन्सलिंग के दौरान थानाध्यक्ष नीरु कुमारी ने जब रंजीत से पूछा कि वो अपनी पत्नी की पिटाई क्यों करता है तो वह आगबबुला हो गया. गुस्से में रंजीत नें चाकू से पुलिस कर्मियों पर वार कर दिया जिससे महिला थाने में कुछ देर के लिए हंगामा हो गया.

सैप के जवानों ने सरफिरे रंजीत से चाकू छीना किसी तरह से छीन लिया. रंजीत फास्ट फूड की दुकान चलाता  है. दुकान से दो चाकू लेकर वो थाने पर पहुंच गया था. घायल सैप जवान राजेन्द्र सिंह के अनुसार  उस पर काबू नहीं पाया जाता तो वह किसी महिला पुलिस कर्मी की जान ले सकता था. महिला थाने पर पुलिसकर्मियों पर इस तरह का हमला किये जाने की यह पहली घटना है.

Share This Article