लॉकडाउन लूट की बना रहे थे योजना, पटना पुलिस ने धर दबोचा

City Post Live

लॉकडाउन लूट की बना रहे थे योजना, पटना पुलिस ने धर दबोचा

सिटी पोस्ट लाइव : लॉक डाउन का सख्ती के साथ पालन करवाने के साथ साथ पटना पुलिस की नजर अपराधियों पर भी है. पटना पुलिस ने एक बड़े लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे आठ अपराधियों को धर दबोचा है. पुलिस ने जिन लूटेरों को पकड़ा है वो एक अंतरराज्यीय गिरोह से ताल्लुक रखते हैं. पुलिस ने इनके पास से तीन पिस्टल, डेढ़ दर्जन गोली, एक स्कॉर्पियों गाड़ी और लूट के 2 लाख रुपये और  बरामद किया है.

कदमकुंआ थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर  पटना में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे अपराधियों को धर दबोचा.गुप्त सूचना के आधार पर कदम कुंआ थाना पुलिस ने कोतवाली थाना से संपर्क कर उस स्थान पर पर छापेमारी की, जहाँ ये सभी अपराधी जुटे थे. 8 अपराधियों को हथियार और लूट के पैसे के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि इन अपराधियों पर पटना के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूट और हत्या के कई मामले दर्ज है.

Share This Article