मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद

City Post Live - Desk

बिहार में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद

सिटी पोस्ट लाइव : गया और औरंगाबाद सटे कोंच आंती थाना की पुलिस और एसएसबी-29 बी बटालियन के कार्रवाई में अवैध रूप से चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. यह मिनी गन फैक्ट्री जिले के आंती थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में चलाया जा रहा था. पुलिस यहां हथियारों के साथ भारी मात्रा में हथियार बनाये जाने के सामान भी बरामद किये. पुलिस को भारी मात्रा में हथियार के साथ ही नक्सली पर्चा लेवी वसूलने का रसीद बरामद किया है. हालांकि इस संदर्भ में पुलिस कुछ भी बोलने से कतरा रही है.

लेकिन विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आंती थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव कें नरेश यादव यादव के घर में काफी दिन से अवैध मिनी गन फैक्ट्री चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जब शनिवार को नरेश यादव की घर की घेराबंदी कर तलाशी ली, तो घर से 21 देशी पिस्टल सहित नक्सली पर्चा लेवी वसूलने का रसीद के साथ ही हथियार बनाने की पूरी सामग्री के साथ ही मखदुमपुर थाना क्षेत्र के विश्वगंज के रहने वाले बिगन मिस्त्री को पुलिस ने गिरफ्तार करने भारी सफलता पाई है.जानकारी हो कि आती थाना द्वारा लगातार माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से क्षेत्र में माओवादियों की यह दूसरी झटका लगा है. ज्ञात हो कि शुक्रवार को ही एसएसबी और आती पुलिस ने कचनपुर गांव से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खैरा गांव के आहर में छिपाए गए बोरे में बन्द केन बम को डिफ्यूज किया था. इसके अलावा लगभग 100 जिलेटिन स्टीक और 8 डेटोनेटर को बरामद किया ।और पुलिस प्रशासन ने धरपकड़ जोरे तेज कर दी है.

गया से आर के निराला की रिपोर्ट

Share This Article