राजगीर मलमास मेले में झूला टूटने और 6 लोगों के मारे जाने की खबर का सच

City Post Live

बिहार के राजगीर मलमास मेले में झूला टूटने 6 लोगों के मारे जाने और दर्जनों के घायल होने की खबर का सच

वीडियो में झूला को गिरते हुए, उसके ऊपर बैठते लोगों को चीखते चिल्लाते दिखाया गया है. दावा किया जा रहा है कि यह विडियो राजगीर मलमास मेले का है. इस वायरल विडियो के साथ जो सन्देश है उसके मुताबिक़ मेले में झूला टूट कर गिराने से 6 लोगों में मारे जाने का दावा किया जा रहा है.

सिटीपोस्टलाईव : व्हाट्सएप्प और फेसबुक का इस्तेमाल करनेवाले सिटीपोस्ट लाईव के पाठकों सावधान !आजकल वह्ट्सअप और फेसबुक और यहाँ तक ट्वीटर के जरिये गलत खबरों और विडियो को वायरल किया जा रहा है. इस तरह के वायरल विडियो के चक्कर में मीडिया वाले भी आ जा रहे हैं. ऐसा ही बुधवार की रात 11 बजे हुआ. एक विडियो वायरल हुआ झूल टूटकर गिरने का. वीडियो में झुला को गिरते हुए, उसके ऊपर बैठे लोगों को चीखते चिल्लाते दिखाया गया है. दावा किया जा रहा है कि यह विडियो राजगीर मलमास मेले का है. इस वायरल विडियो के साथ जो सन्देश है उसके मुताबिक़ मेले में झूला टूट कर गिराने से 6 लोगों में मारे जाने का दावा किया जा रहा है.तो चलिए हम जानते हैं इस वायरल विडियो का सच.

दरअसल यह विडियो बिहार के राजगीर मलमास मेले का नहीं है, बल्कि आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले का है. जहां बीते रविवार की रात मेले में एक झूला टूटने से 10 साल की बच्ची की मौत हो गई थी. जबकि इस हादसे में कुल 6 लोग बुरी तरह से घायल भी हो गए. घायलों में 3 बच्चे भी बताए जा रहे हैं. दिल दहलाने वाला यह हादसा कैमरा में रिकॉर्ड हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे लोग बिहार के राजगीर में लगे मलमास मेले का बता रहे हैं.

जब यह विडियो सिटीपोस्ट के हाथ लगा तो तहकीकात शुरू हुई. सिटीपोस्टलाईव का रिपोर्टर बिहारशरीफ से राजगीर पहुंचा. रिपोर्टर के अनुसार मेले में दो झूले लगे हैं. एक बड़ा और एक छोटा झुला. दोनों झूले सही सलामत हैं. यानी यह वायरल विडियो कहीं और का है और इसे राजगीर मेले का बताकर शरारती तत्वों द्वारा बिहार के राजगीर मेले का बताया जा रहा है. यह वायरल विडियो के पीछे किसका हाथ है, पुलिस जांच करने की बात कर रही है. इस विडियो के वायरल होने के बाद उन लोगों की साँसे अटक गई थीं जिनके बच्चे मेले में झूला झुलाने के लिए गए थे. सिटीपोस्ट एकबार अपने पाठकों को सावधान करता है. ऐसे वायरल विडियो पर वगैर जांच पड़ताल के भरोसा नहीं करें.

Share This Article